एजईज़ी और वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने मिलकर बुजुर्गों के लिए खास गट केयर रेंज लॉन्च किया

 बुजुर्गों के पाचन तंत्र में सुधार लाने की एक अनूठी पहल


दिल्ली (अमन इंडिया) । एजईज़ी और वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने मिलकर बुजुर्गों के लिए खास गट केयर रेंज लॉन्च की है जो एसिडिटी, कब्ज, ब्लोटिंग जैसी पाचन संबंधी समस्याओं के लिए है और इसमें Gut Balance, Consti Calm, Bloat Calm और Acidity Calm जैसे चार प्रोडक्ट्स शामिल हैं। जो प्लांट-बेस्ड और बुजुर्गों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं। 

हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 10 में से 4 बुजुर्ग लगातार पाचन संबंधी परेशानी का सामना करते हैं, जिनमें कब्ज, इरीटेबल बॉवल सिंड्रोम (IBS) और इन्फ्लेमेटरी बॉवल डिजीज़ प्रमुख हैं। ज़रूरत को पहचानते हुए । एजईज़ी और वेलबीइंग न्यूट्रिशन ने मिलकर बुजुर्गों की आंत की देखभाल और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए उत्पादों की विशेष रेंज तैयार की है। जो आसानी से पच जाते हैं। इनका सेवन आसान है और इन्हें पहले से चल रही दवाओं के साथ भी लिया जा सकता है। 

लॉन्च के बारे में बात करते हुए अंतरा असिस्टेड केयर सर्विसेज के सीईओ ईशान खन्ना ने कहा बुजुर्गों की जरूरतों को समझते हुए एजईज़ी और वेलबीइंग न्यूट्रिशन की वैज्ञानिक सटीकता के साथ हमने एक ऐसी रेंज तैयार की है जो बढ़ती उम्र के साथ आंत की अनूठी जरूरतों को पूरा करती है। 

वेलबीइंग न्यूट्रिशन के संस्थापक और सीईओ अवनीश छाबड़िया ने कहा बुजुर्ग अक्सर दवाइयों से ऊब जाते हैं या उन्हे दवाइयां निगलने में कठिनाई (डिस्फेजिया) होती है। साथ ही वे पोषक तत्वों के कम अवशोषण जैसी समस्याओं से जूझते हैं। हमारे फॉर्मूलेशन पोषण तत्वों का अवशोषण बढ़ाने और आसानी से उपयोग किए जाने के लिए तैयार किए गए हैं। ताकि दैनिक स्वास्थ्य पहले से कहीं अधिक आसान हो जाए।