गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा मेसर्स मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर 10 में 23 एकड़ के भूखंड का आवंटन पत्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा मिंडा कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक श्री आकाश मिंडा को सौंपा गया। इस अवसर पर श्री अमित जालान हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स मिंडा ग्रुप व प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नागेंद्र प्रताप सिंह तथा विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पालिसी के अंतर्गत फार्च्यून 500 हंड्रेड कंपनीज में हीने के कारण सब्सिडरी प्रदान की गई है। मैसर्स मिंडा कारपोरेशन द्वारा इस परियोजना में करीब 48,00,000 यूनिट्स वायरिंग हार्नेस एवम अन्य संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा। इस परियोजना पर कंपनी द्वारा रुपए 522.279 करोड़ का निवेश किया जाएगा। तथा इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। यहाँ यह भी अवगत कराना है की स्पार्क मिंडा ग्रुप की कंपनी मिंडा कारपोरेशन लिमिटेड के देश व विदेश में यथा भारत, वियतनाम, इटली, जापान, इंडोनेशिया में 27 प्रोडक्शन यूनिट्स वर्तमान में क्रियाशील हैं।