पुलिस और रोटरी क्लब ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए






नोएडा (अमन इंडिया ) । यातायात माह के आखिरी सप्ताह में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान। अभियान के दौरान डीसीपी ट्रैफिक स्वयं मौजूद रहे। ट्रैफिक पुलिस ने रोटरी क्लब (NGO) की मदद से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराया। इस दौरान लगभग पांच दर्जन लोगों को ISI मार्का हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस और रोटरी क्लब की संयुक्त टीम ने मिलकर यह अभियान चलाया।