नोएडा (अमन इंडिया) । सेक्टर-52 फोनरवा कार्यालय में आज फोनरवा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति 14 दिसंबर 2025 को चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। फोनरवा चुनाव के लिए चार चुनाव अधिकारी कर्नल (आर) एस.के. वैद्य, वीएस नगरकोटी, डॉ तरसेम चंद,डी. के. खरबंदा, चयन किया गया है।
महासचिव के के जैन ने कहा बैठक में फोनरवा कार्यकारिणी 2026 - 28 का चुनाव 14 दिसंबर को कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आगामी 23 नवंबर 2025 को फोनरवा कार्यालय में होगी। वर्ष 2024-25 के वर्ष आय-व्यय का ब्यौरा व बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई, जिसे कार्यकारणी के सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से स्वीकृत किया गया। महासचिव के के जैन ने किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा की जल्दी ही मुख्य कार्यपालिका अधिकारी नोएडा प्राधिकरण,बिजली एवं अन्य विभागों के साथ बैठक की जाएगी जिसमे लंबित कार्यों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय कुमार भाटी, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार शर्मा, ,प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, उमाशंकर शर्मा ,विनोद शर्मा, देवेंद्र कुमार, जी सी शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, कोसिंदर यादव, राजेश सिंह, भूषण शर्मा,सुनील यादव, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, अनिल चौहान, वी एस नेगी, सुभाष भाटी, सतनारायण गोयल, पुलकित कांत गुप्ता, जयपाल सिंह, सुनील वाधवा आदि सदस्य उपस्थिति थे।