कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई
• Akram Choudhary
नोएडा (अमन इंडिया) । पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस एवं प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा पार्टी कार्यालय सैक्टर 52 में फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दोनों महान नेताओं के जीवन पर चर्चा कर उनके दिखाई रस्ते पर चलने का आव्हान किया गया। अध्यक्ष मुकेश यादव ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो साहस इंदिरा जी ने बिना अमेरिका से डरे हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े करने में दिखाया वो साहस आज मोदी जी में नहीं है। ट्रंप हर दिन मोदी जी और देश का अपमान करता है लेकिन मोदी जी को लगता है जैसे सांप सूंघ गया हो। प्रदेश सचिव पुरूषोतम नागर ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पटेल साहब ने भारत को संगठित करने का काम किया। लेकिन आज की मोदी सरकार उनके नाम को भुनाना तो चाहती है लेकिन भारत को धर्म और जाती के नाम पर बांटने का काम कर रही है।आज उपस्थित पदाधिकारियों में मुकेश यादव, पुरूषोतम नागर,चरण सिंह, लियाकत चौधरी, यतेन्द्र शर्मा , रामकुमार शर्मा, डॉ सीमा, विक्रम सेठी, सुल्तान बिधूड़ी, जगपाल चौहान, बीरो देवी, राहुल पांडेय, वसीम अरुण प्रधान, सतीश पंचाल एवं पंकज बाल्मीकि सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।