नोएडा पंजाबी एकता समिति की आमसभा लोहड़ी का भव्य आयोजन होगा


नोएडा पंजाबी एकता समिति की आमसभा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय — लोहड़ी कार्यक्रम की तैयारियाँ प्रारंभ


नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी.) की आमसभा आज समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में महासचिव नरेंद्र चोपड़ा ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा लोहड़ी उत्सव के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की।सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा एवं उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने इन निर्णयों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।सभा में पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया ।जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

सभा के दौरान नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया और सभी ने संगठन की एकता, सामाजिक सहयोग एवं भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सभा में समिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य, संरक्षक जसविंदर खोकर जी, एस. पी. आनंद एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली , सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य  उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में कहा कि “लोहड़ी पर्व सामाजिक एकता और उत्सव का प्रतीक है। जिसे इस वर्ष और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा।