देशी लोग देसी दीवाली कार्यक्रम के तहत निर्धन एवं वंचित लोगों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया

 



नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज सेक्टर 115 व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में देशी लोग देसी दीवाली कार्यक्रम के तहत निर्धन एवं वंचित लोगों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर पल्लवी शर्माजी रही l उन्होंने इस संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की l डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने कहा कि यदि हम किसी के काम आ सके तो जीवन में उससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता l आज व्यापार मंडल द्वारा शहर के हज़ारों निर्धन घरों में दीप प्रज्वलित किया जाएगा l व्यापार मंडल द्वारा आज उन लोगों को मिठाइयाँ दीपक चॉकलेट और अन्य सामग्री वितरित की गई है जो उसे लेने के लिए हज़ार बार सोचते है l उनके बच्चे सोचते है कि हमारी दिवाली भी अच्छी होगी l आज व्यापार मंडल के माध्यम से उन लोग घरों में भी दिवाली मनाई जाएगी l महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने कहा कि हम स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए अपने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेंगे l

प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि हर घर में दिया रोशन हो इस मुहिम के साथ हम नोएडा की झुग्गी बस्तियों में जाकर दीप दान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और मासूम बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी लाने का एक प्रयास भी होगा l उन्होंने आगे बताया कि व्यापार मंडल के प्रति वर्ष झुग्गी बस्तियों में जाकर हमारे परंपरागत त्योहार दिवाली को उन सब के बीच बनाता है l

प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि हम प्रयास करेंगे शहर के किसी भी घर में यदि कोई परेशानी है और वो दिवाली नहीं बना पा रहे हैं तो हम उनके साथ मिलकर दिवाली बनाएंगे l 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप  से कैलाश हॉस्पिटल की डायरेक्टर पल्लवी शर्मा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता वन्दना गुप्ता प्रदेश मंत्री शिवा चौहान मनीष शर्मा निशांत सारस्वत अजय सोनी महिला प्रकोष्ठ से चारु जैन कविता लोढ़ा दीपिका चौराड़िआ शरिया शर्मा आरती कोचर नेहा जैन वह अन्य समाजसेवी लोग सम्मलित हुए l