नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 72 स्थित ए स्क्वायर मॉल में एक नए महानगर कार्यालय की शुरुआत हवन पूजा के साथ की गई। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने बताया कि 2027 के विधानसभा को चुनाव को देखते हुए एक और नए कार्यालय का शुरूआत किया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क साधा जा सके और पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा सके। कार्यालय के पूजा-हवन में शामिल मुख्य लोगों में
फ़क़ीर चंद नागर,भरत प्रधान,विकास यादव, रविंदर यादव,सुनील चौधरी,सुधीर भाटी,बबलू चौहान,रामबीर यादव,मुकेश यादव,मोहित यादव,भीष्म यादव,राकेश यादव,सुभाष भाटी,मनोज गोयल,बाबूलाल बंसल,सतवीर गौतम,ओमपाल राणा,नौशाद,बाबा जयवीर,वीरपाल प्रधान,महकार तंवर,अली शेर,तनवीर हुसैन,लोकेश यादव,राघवेंद्र दुबे, रणधीर चौधरी,अनिल पल,साहिल,लोकपाल यादव,रविंदर चौहान,रोहित यादव,मुन्ना आलम,मनोवर खान,गौरव यादव,गौरव कुमार यादव,विनोद प्रधान,विनोद यादव,गुलज़ार अल्वी,सुरेंदर वर्मा,रंजन कुमार,योगेश भाटी मौजूद रहे ।