उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मनाया आयोजित किया दीवाली कार्यक्रम



नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल में उसकी सहयोगी UP रिहायशी टीम द्वारा कल नोएडा के सेक्टर 22 में देसी लोग देसी दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के आयोजक और प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल है बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंधकार में प्रकाश को विराजमान करना है l अंकुर बंसल ने बताया कि इस देसी दीवाली के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारी व शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार सम्मिलित हुए l

बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन जी रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता जी द्वारा की गई l

प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे हर घर में मिटटी के दिए जलाये किए जाएं l और हम सभी को मिलकर बाज़ारों में जाकर मिट्टी के लिए ख़रीद कर उन निर्धन लोगों की दीवालीं रोशन करनी है जो सड़कों पर बैठकर और पिछले कई महीनों से मेहनत कर मिटटी के दिए बना रहे हैं l 

और उसमें विशेष तौर पर हमें बिना मोलभाव के दिए ख़रीदने हैं lजब तक हम अपने बाज़ारों में बनी वस्तुएँ नहीं ख़रीदेंगे तब तक हमारी देश की अर्थव्यवस्था भी ठीक नहीं हो सकती l

उन्होंने आगे कहा कि हम देसी लोग है और देसी लोग हमेशा देसी दीवाली मनाएँ l हमें मिल जुलकर इस सनातन धर्म के महापर्व को मनाना है, दीयेजलाने है मिठाइयां बॉटनी है और ख़ूब ग्रीन पटाखे भी जलाने हैं l पूरे हर्षोल्लास के साथ भारत की परंपरा को आगे बढ़ाना है l 

आए हुए पत्रकार भाइयों के लिए जैन ने कहा कि पत्रकार किसी भी देश के स्तम्भ है l बिना पत्रकार भाइयों के सहयोग के कोई भी संस्था कभी भी आगे बढ़ नहीं सकती है lउत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल को देश और प्रदेश में उच्च स्थान पर पहुंचाने के लिए भी विकास जैन ने पत्रकार भाइयों का धन्यवाद किया l

प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल ने कहा कि हम इस पावन त्योहार पर शपथ लेते हैं कि हम देसी चीज़ों का प्रयोग करेंगे और विदेशी चीज़ों का बहिष्कार करेंगे l

प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि हम हमारे त्योहारों को हिंदू रीति रिवाज़ के हिसाब से बनाएँगे और देश के परंपरागत बाज़ारों को गुलज़ार करेंगे l

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख उद्योगपति पीयूष द्विवेदी यशिका डायमंड के MD विनय गर्ग भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र गंगल जी अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता जी भारत विकास परिषद के महामंत्री राम रतन शर्मा जी की उपस्थिति रही l

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल प्रवीण गर्ग प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल प्रदेश मंत्री शिवा चौहान मनीष शर्मा क्रॉकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जिंदल उद्योग प्रकोष्ठ से अध्यक्ष शक्तिसिंह उपाध्यक्ष अमित गोयल निमित्त जी महिला प्रकोष्ठ से चारु जैन  आरती कोचर रिहायशी टीम से रमन तलवार निशात सरावत अजय सोनी अमित कपूर जी नितिन अग्रवाल जी हेमंग भारद्वाज जी निमंशु जी समा जी आदित्य तलवार श्याम चंद्रा व देश -प्रदेश के पत्रकार छायाकार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु समेत सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।