केयर फॉर हेल्थ एनजीओ और एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के बीच एमओयू समझौता ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण गाँवों में 20 नेत्र जांच शिविर आयोजित होंगे
ग्रेटर नोएडा/एनसीआर (अमन इंडिया) । ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केयर फॉर हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी और एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत ग्रेटर नोएडा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 20 नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।इन शिविरों का उद्देश्य गाँव-गाँव जाकर लोगों की आँखों की जांच करना और ज़रूरतमंदों को दृष्टि सुधारक चश्मे उपलब्ध कराना है। शिविरों का सीधा लाभ सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों को मिलेगा।
पहले आयोजित शिविरों में डॉ. स्वाति नगर (संस्थापक, केयर फॉर हेल्थ) संदीप (सीएसआर टीम एनपीसीएल) तथा कृष्ण कुमार (सीएसआर टीम, एनपीसीएल) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। गाँववासियों ने दोनों संस्थाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जमीनी स्तर पर वास्तविक परिवर्तन ला रही है।
दोनों संस्थाएँ मिलकर समुदाय से प्रेसबायोपिया (आयु संबंधी दूर दृष्टि की समस्या) को समाप्त करने और ग्रामीणों को बेहतर आजीविका व जीवन गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।