नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन नोएडा प्राधिकरण की ओर से एसोसिएशन कार्यालय सेक्टर-6 में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। शिविर मैस मानस सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से किया गया। कैंप का उद्घाटन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा संजय कुमार खत्री द्वारा किया गया।
उन्होंने प्राधिकरण कर्मचारियों को जाँच शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह भी दी
उन्होंने नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के मुहिम की सराहना की। शिविर में प्राधिकरण के 150 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई ।इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा सचिव नीरज राणा कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र डा नमन शर्मा डा आदर्श चौहान डा राहुल कुमार डा डिंपल आदि मौजूद रहे।