नोएडा (अमन इंडिया ) उत्तर प्रदेश विधानसभा में सहृदय और उदार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके कार्यालय में शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने अपने क्षेत्र शोहरतगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विश्राम स्थल बनाये जाने का अनुरोध किया।
विधायक विनय वर्मा ने बताया की शोहरतगढ़ CHC पर प्रतिदिन 300-400 मरीज अपने परिजनों सहित दूर-दराज़ गाँवों से इलाज के लिए आते हैं। परंतु वर्षा, ठंड और भीषण गर्मी—हर मौसम में इन्हें और इनके साथ आए परिजनों को भारी असुविधा और कष्ट झेलने पड़ते हैं। क्योंकि यहाँ उनके विश्राम करने की कोई जगह नहीं है।
ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज लेकर आने वाली आशा बहुएं और एएनएम बहनें भी लंबे सफर के बाद विश्राम की सुविधा से वंचित रहती हैं। यह स्थिति न केवल अमानवीय है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है।जनता की इन कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, मैंने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को स्थायी रैनबसेरा/विश्राम स्थल के निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह पत्र सौंपा।
उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए माँग पर विचार करने का आश्वासन दिया है । मुझे पूरी उम्मीद है कि जनहित में यह माँग शीघ्रातिशीघ्र पूरी होगी।
शोहरतगढ़ की जनता को सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प है। इस संकल्प की पूर्ति हेतु मैं हर स्तर पर संघर्ष और प्रयास करता रहूंगा। उपमुख्यमंत्री का समय देने और जनता के हित में निर्णय लेने का भरोसा देने के लिए तहेदिल से आभार ।