ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । 15 अगस्त का कार्यक्रम सेक्टर-3 ब्लॉक-A में बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई जिसमें इस बार पहले से कहीं अधिक संख्या में लोग शामिल हुए। जोश, जुनून और ऊर्जा से भरे नारे गूंजे। शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया, महात्मा गांधी,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु सुखदेव , चंद्रशेखर आजाद , वीर अब्दुल हमीद, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, तथा भारत माता के सभी वीर सपूतों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। साथ ही, स्वतंत्रता दिवस का महत्व भी बताया गया।
इस अवसर पर RWA टीम, सेक्टर-3 के निवासी, और सेवानिवृत्त भारतीय सेना के सैनिक सुभाष सिंह, राज नारायण सिंह, योगेश शर्मा और अन्नया सहित बच्चे और देशभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
RWA टीम ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों और आयोजन को सफल बनाने वाले प्रत्येक सहयोगी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विशेष रूप से, हमारे सेक्टर की साहसी, कर्मठ और ईमानदार सुरक्षा टीम के दो जांबाज सुपरवाइज़र ओमप्रकाश और राकेश मास्टर को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया ।
सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र त्यागी जी ने ऊर्जा का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए यह साबित किया कि देशभक्ति के लिए जोश सबसे ज़रूरी है। वहीं वरिष्ठ नागरिक जयपाल सिंह जी भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे।
हमारे सेक्टर से एस . एम . प्रसाद, पूर्व संयुक्त निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने अपने प्रेरक भाषण में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के सुझाव दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे ऐसे बच्चों का हमेशा सहयोग करेंगे जो विज्ञान मॉडल बनाना चाहते हैं और वे 24 घंटे इस कार्य के लिए उपलब्ध हैं।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि 7 नवंबर को विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें सेक्टर-3 के ब्लॉक A, B, C, D के सभी बच्चे भाग लें, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नीरज खारी , विकास राठौर सेक्रेटरी ,मोहन सिंह ट्रेजर , रेशम सिंह,ज्योति शर्मा , नरेन्द्र त्यागी, फोजी उदयवीर, मातरू सिंह शनि कसाना, विशेष गौड़ , अकरम चौधरी ,रितेश सिंह , ,योगेंद्र सिंह , धनंजय झा ,मनोज शर्मा ,आनंद सिंह आदि लोगो मौजूद रहे
कार्यक्रम के अंत में रक्तदान शिविर का भी आयोजन गया जिसमें अनाद सिंह, राहुल खटाना और कई अन्य लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।