RWA समिति ब्लॉक ए सेक्टर 3 ने जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया







ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।  सेक्टर 3 ब्लॉक A में संपन्न हुई पहली जनरल बॉडी मीटिंग  विकास और पारदर्शिता को लेकर अध्यक्ष नीरज खारी का संकल्प लिया ।RWA ब्लॉक A, सेक्टर 3 की नई कार्यकारिणी द्वारा रविवार को पार्क A-277 में पहली जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) का सफल आयोजन हुआ। इस बैठक में 90 से अधिक रेजिडेंट्स ने भाग लिया जिससे ब्लॉक की सक्रिय भागीदारी और विकास के प्रति गंभीरता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

अध्यक्षीय संबोधन में नव-निर्वाचित अध्यक्ष नीरज खारी ने सभी निवासियों का हार्दिक स्वागत किया और विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा "मेरी प्राथमिकता है सेक्टर का सर्वांगीण विकास, कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखना और ब्लॉक A को इस ऊँचाई तक पहुँचाना कि इसका नाम पूरे क्षेत्र में अग्रणी और आदर्श के रूप में लिया जाए।

बैठक में सचिव विकास राठौर ने अब तक किए गए कार्यों का क्रमवार विवरण प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष श्री मोहन सिन्हा ने प्रत्येक कार्य पर हुए वित्तीय व्यय और संग्रह (collection) का पारदर्शी ब्योरा साझा किया।

 GBM में चर्चा हुए मुख्य मुद्दे अधोसंरचना और रख-रखाव की स्थिति,सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी, वित्तीय रिपोर्ट और बजट, आगामी सामुदायिक योजनाएं ,नागरिकों के सुझाव और फीडबैक

बैठक में मौजूद रेजिडेंट्स को अपनी बात रखने और सुझाव देने का पूरा अवसर मिला। सभी शिकायतें व सुझाव लिखित रूप में रजिस्टर में दर्ज किए गए जिन पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन RWA ने दिया।

 रेजिडेंट्स द्वारा दिए गए प्रमुख सुझाव RWA के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी व सक्रियता ,नियमित रूप से GBM आयोजित करने का प्रस्ताव, सीवेज और ड्रेनेज सुधार , बच्चों के लिए स्केटिंग की व्यवस्था, मानसून सीजन में फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण ,गार्ड्स को पहचान और प्रोत्साहन, फ्रूट जूस वेंडर की अनुमति, 40+ रेजिडेंट्स के लिए बैडमिंटन सुविधा, पार्क 2 में फुटपाथ निर्माण व गेट समस्या समाधान, पानी बिल पर सरचार्ज के मामले में अथॉरिटी से वार्ता, पर्सनल और गेस्ट पार्किंग के रहेगा । 

सचिव विकास सिंह राठौर ने कहा कि सामुदायिक योजनाएं पर ब्लॉक के निवासियों की आवाज़ को बुलंद करने का, सुझाव लेने का, और अपने ब्लॉक के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य पूरी टीम करेगी । कोषाध्यक्ष मोहन  सिंह ने ब्लॉक के  रख-रखाव और अधोसंरचना से जुड़े अपडेट, सुरक्षा और निगरानी से संबंधित चर्चा, बजट और वित्तीय रिपोर्ट, आगामी सामुदायिक योजनाएं और निवासियों की जानकारी दी । उपाध्यक्ष रेशम ,उप सचिव ज्योति शर्मा,सदस्य मनोज कुमार और रविन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखे ।इस अवसर पर ब्लॉक निवासी नीरज खारी प्रेसिडेंट , विकास राठौर सेक्रेटरी ,मोहन सिंह ट्रेजर  ,राम कुमार ,भारत ,अकरम चौधरी, प्रवीण सोलंकी ,रितेश सिंह ,अशोक  कसाना ,सुधीर यादव ,योगेंद्र सिंह ,सुभाष सिंह , धनंजय झा मनोज शर्मा आदि लोगो मौजूद रहे