कांग्रेस प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कावड़ियों का किया सम्मान


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव पुरुषोत्तम नागर , विजेंद्र सिंह मुंशी , शरदाराम प्रधान , त्रिलोक नागर,किसान नेता सुधीर चौहान,सुरेंद्र नागर ,महकार तंवर, सूरज धामा, अजय धामा राम कुमार तंवर, योगेन्द्र योगी, सच्चे भगत , ने हरिद्वार से बिशनपुरा पवित्र जल लेकर आए कावड़ियों का गांव पहुंचने पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया।


प्रदेश कांग्रेस सचिव पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु लाला नागर के साथ 18 शिव भक्त विशाल कावड़ लेकर आए। विशाल कावड़ लाने वालों में भीम तंवर, सौरभ भाटी ,अनिकेत तंवर, शुभम नागर, आशु नागर, मोहित तंवर, राहुल, विकास नागर, लाला तंवर,  आदि नागर ,ऋषभ, अनिल शिव भक्त शामिल रहे.