लखनऊ (अमन इंडिया ) । लखनऊ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश सगठन सृजन अभियान की पश्चमी जोन की बागपत बड़ौत कोडिनेटर की समीक्षा बैठक में उपस्थित हुआ । सगठन सृजन अभियान के तहत किये गए कार्यो का सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की ओर सगठन को बूथ स्तर तक कैसे मजबूत किया जाए उसको लेकर सुचाव नॉट किये गए,इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी पूर्व सांसद अविनाश पांडेय,प्रदेशाध्यक्ष अजय राय,विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना,राष्ट्रीय सचिव यूपी के सहप्रभारी प्रदीप नरवाल,जिला बागपत कोडिनेटर नसीम खान,शहर बड़ौत कोडिनेटर डॉ संजीव शर्मा,शहर बड़ौत कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा,बागपत जिलाध्यक्ष लव कश्यप,बड़ौत शहर अध्यक्ष रामहरि पँवार उपस्थित रहे।