नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर ने महानगर महासचिव विकास यादव के नेतृत्व में छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती सपा नोएडा महानगर के कैंप कार्यालय सेक्टर 53 में धूमधाम से मनाई। महानगर महासचिव विकास यादव ने इस अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज के योगदान को याद किया उन्होंने बताया कि शाहूजी महाराज कोल्हापुर रियासत के शासक थे। उनके शासनकाल में शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुए। मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने बताया की नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था सर्व प्रथम साहू जी महाराज ने ही शुरू की थी।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव,नीतीश बसौया,महकार तंवर, केपी यादव,राना मुखर्जी, विनोद प्रधान, अमित यादव, आनंद परिहार,दीपक मुकेश, ब्रह्मपाल दोषी, जितेंद्र गुप्ता, सिकंदर पासवान, शाहिद, हारून मुख्य रूप से उपस्थित रहे।