नैनतारा ने अपने सहयोगियों के साथ तिरंगा रैली में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया



नई दिल्ली (अमन इंडिया) । नई दिल्ली नैनतारा, अपने साझेदार एक्युविज़न  आई  सेंटर  और केयर फॉर  हेल्थ  एनजीओ  के सहयोग से संडेज़ ऑन साइकिल के 25वें संस्करण के दौरान आयोजित तिरंगा रैली में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत खेल प्राधिकरण भारत सरकार (SAI) द्वारा समर्थित था।


यह विशेष दिन विश्व साइक्लिंग दिवस (World Cycling Day) के साथ भी जुड़ा रहा, और कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे हुआ।

इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी वाघ, पूर्व क्रिकेटर श्री सबा करीम, और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस नेत्र जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच की गई, और उन्हें नेत्र स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

नैनतारा की थीम रही नैनतारा सपोर्ट्स फिट आईज़, फिट इंडिया”हम स्पोर्ट्स  अथॉरिटी  ऑफ़  इंडिया  का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इतने शानदार आयोजन की व्यवस्था की और हमें इससे जुड़ने का अवसर दिया।इस शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया फ़राज़ मिर्ज़ा, संस्थापक नैनतारा , डॉ. सुनीता लुल्ला गुर, निदेशक, एक्युविज़न  आई सेंटर , डॉ. स्वाति नागर, अध्यक्ष, केयर  फॉर  हेल्थ  एनजीओ ,आशीष कुमार, संचालन प्रमुख (कैम्प) मौजूद रहे ।