नोएडा (अमन इंडिया ) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि योग जीवन का आधार है l योग के बिना कोई भी योग्य नहीं है l जब तक शरीर स्वस्थ नहीं होगा तब तक किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा l नोएडा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पत्रकारों से बात करते हुए विकास जैन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने देश के प्रधानमंत्री से माँग की प्रति सप्ताह रविवार को सामूहिक योगा का नियम बनाए जिससे आम जनमानस योगा के प्रति आकर्षित हो सके और निरोगी रह सके l प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने महानगर अध्यक्ष महेश चौहान जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए हमें निमंत्रण दिया l आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल प्रवीन गर्ग प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल ने उद्योग प्रकोष्ठ से अध्यक्ष शक्तिसिंह प्रदेश सचिव शिवा चौहान अमित गोयल मनीष शर्मा क्रॉकरी एसोसिएशन से अध्यक्ष राजेश जिंदल मेडिकल एसोसिएशन से अध्यक्ष अमित गुप्ता व अन्य अनेक व्यापारी सम्मिलित हुए l
11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भाजपा नोएडा महानगर ने हर मंडल और बूथ पर योग दिवस का आयोजन किया।
नोएडा स्टेडियम सेक्टर २१ में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और नोएडा के प्रभारी मंत्री कुंवार बृजेश सिंह और महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान रहे।
आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी लोगों ने एक साथ योग किया। इस मौके पर बृजेश सिंह ने कहा योग का अर्थ जोड़ना है। योग का अभ्यास व्यक्ति के शरीर, मन और आत्मा को जानना है और स्वस्थ बनाता है। इसी तरह एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से, एक समुदाय को दूसरे समुदाय से और एक देश को दूसरे देश से जोड़ने का काम भी कर रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम- ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ रखी गई है।”
अध्यक्ष महेश चौहान ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर योग के प्रति विश्व समुदाय में भारत का सम्मान बढ़ा है। दुनिया भर के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। योग पद्धति को सही और सरल तरीके से जन सुलभ बनाना योग संस्थानों का दायित्व है।
अन्य मंडलों के भी योग के कार्यक्रमों में सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, बिमला बाथम, योगेंद्र चौधरी, बिजेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, चंदगीराम यादव, उमेश त्यागी, मनीष शर्मा, युधवीर चौहान, विनोद शर्मा, सुचित्रा कक्कड़, गणेश जाटव, गिरिजा सिंह, चमन अवाना, धर्मेंद्र गुप्ता, तन्मय शंकर,ओमवीर अवाना, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, एस पी चमोली, प्रमोद बहल, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, गोतम शर्मा, राजवीर उपाध्याय, नीरज चौधरी, प्रदीप चौहान, मनीष तिवारी, राम किशन यादव, नरेश शर्मा, सत्यनारायण माहवार, दीनबंधु कुमार, पूनम सिंह, प्रज्ञा पाठक, राहुल शर्मा, पंकज झा, अशोक मिश्रा, अरुण चौहान, रवि यादव, मल्लिकेश्वर झा, उमेश यादव, सुशील शर्मा, मुक्तानंद शर्मा, घनशयाम यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
"योग संगम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर-50, नोएडा एवं विश्व जैन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में, अर्हं योग प्रणेता 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर "योग संगम" कार्यक्रम का भव्य आयोजन शिवालिक पार्क, सेक्टर-33 में संपन्न हुआ।
विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री के. के. जैन ने जानकारी दी कि इस आयोजन में 10,000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्तम सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप यातायात में कोई अवरोध नहीं हुआ। प्रतिभागियों की सुविधा हेतु योगा मैट, टी-शर्ट तथा अल्पाहार की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी।इसके अतिरिक्त, पोर्टेबल शौचालय, अग्निशमन वाहन तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की भी पूर्ण व्यवस्था थी।
पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं अत्यंत व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। जिला मीडिया प्रभारी फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 ने पूरे उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
फेडरेशन आरडब्ल्यूए ऑफ़ सेक्टर-34 द्वारा पतंजलि योग समिति भारतीय योग संस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माइक्रेट्स फाउंडेशन एव मालाबार गोल्ड के सहयोग से सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में 11 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। सेक्टर निवासी महिलाएं, बड़े बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे सुबह 5.30 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में पहुंच गए। आज के दिन योग करने के लिए सबका जोश देखते ही बनता था।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार की योग थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग पर कार्य करने के लिए उपस्थित निवासियों से अपील की उन्होंने योग शिक्षक कर्नल मनोज पांडेय का धन्यवाद करते हुए उपस्थित सभी निवासियों को अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर योग करने की आदत बनाने हेतु प्रेरित किया ।
इस दौरान आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा से संघचालक दिनेश गोयल पतंजलि योग समिति से कर्नल मनोज पांडे भारतीय योग संस्थान से बिजेंद्र राजेश कुमार राय देवेंद्र कुमार कुलदीप मुंशी संजय नागी दीपाली पसारी के साथ लगभग 200 निवासियों ने योग दिवस पर एक साथ योग किया।