शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सांसद राजेश वर्मा के सरकारी आवास के कार्यक्रम में शामिल हुए


दिल्ली (अमन इंडिया) । शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने खगड़िया (बिहार) के लोकप्रिय सांसद व हमारे स्वर्णकार समाज के गौरव  राजेश वर्मा  के सरकारी आवास पंडरा पार्क दिल्ली के गृह प्रवेश समारोह में अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुआ । इस शुभ अवसर पर वर्मा और उनके परिवारजनों से आत्मीय भेंट कर नए घर के लिए ढेरों मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।

विधायक विनय वर्मा ने आराध्य भगवान श्रीराम का स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके गृह प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।मातारानी से प्रार्थना करता हूं कि उनके नए निवास में सुख, समृद्धि और शांति सदैव बनी रहे और उनका परिवार यूं ही तरक्की करता रहे। यह नया गृह उनके जीवन में खुशहाली और सफलता के नए द्वार खोले इस अवसर पर हरीश वर्मा भी मौजूद रहे ।