'सेव-द रोशनी प्रोजेक्ट' का उद्घाटन एक्यूविज़न आई सेंटर में संपन्न
नई दिल्ली (अमन इंडिया) । एक्यूविज़न आई सेंटर में आज 'सेव-द रोशनी प्रोजेक्ट' का भव्य उद्घाटन हुआ। यह परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह पहल सेव ग्रुप की कंपनी सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर सेव ग्रुप की ओर से अदिति मित्तल (ग्रुप हेड – मानव संसाधन) और अनुराग माथुर (सीनियर मैनेजर - CSR) उपस्थित रहे। उन्होंने समूह की समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. सुनीता लुल्ला गुर (निदेशक, एक्यूविज़न आई सेंटर), डॉ. स्वाति नागर (संस्थापक केयर फॉर हेल्थ एनजीओ) और फ़राज़ मिर्ज़ा (संस्थापक नैनतारा) ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को डिस्चार्ज समरी और पोस्ट ऑपरेटिव मेडिकेशन किट वितरित की गई, ताकि उनकी रिकवरी सुचारु रूप से हो सके।
केयर फॉर हेल्थ टीम, सेव ग्रुप के दूरदर्शी संस्थापकों अजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार और अजय कुमार सिन्हा का हार्दिक धन्यवाद करती है, जिनके CSR फंड से 89 नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी कराई जाएंगी।
ये सर्जरी उन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होंगी, जो इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते और जिन्हें किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं है।यह प्रयास रोकथाम योग्य अंधत्व को मिटाने और सभी के लिए नेत्र चिकित्सा को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।