बजट पर उप-मुख्यमंत्री की एनईए सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित बजट 2025-26 की संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा उपस्थित रहें। इससें पूर्व उप-मुख्यमंत्री की एनईए सभागार में बजट को लेकर प्रेस वार्ता हुई।

प्रेस वार्ता तथा संगोष्ठी में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट की प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता के हित में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग और सभी वर्गों के परिवारों के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश सरकार हर तबके के लोगों के लिए सोच रही हैं। बजट में गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक सभी के लिए योजनाएं शामिल की गई हैं। इसके अलावा, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों के कल्याण के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने देशभर में सरकारी अस्पतालों और कॉलेजों की सुविधाओं में हो रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बजट से इन क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जनता खुशहाल होगी। इस अवसर पर सांसद डा. महेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीष शर्मा, तन्मय शंकर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।