भाजपा कार्यालय में समर्पण दिवस और दिल्ली की जीत पर बैठक का आयोजन किया

नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा भाजपा द्वारा सेक्टर 116 भाजपा कार्यालय में समर्पण दिवस और दिल्ली की जीत पर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में  कांता कर्दम (प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी) और अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे।  कांता कर्दम ने समर्पण दिवस के उपलक्ष्य पर सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किए। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है। 

कांता  ने इस मौके पर बताया कि आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय से प्रेरित होकर गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रही है। 


पंडित दीनदयाल जी के राजनैतिक दर्शन के मूल में भी आपको  'राष्ट्र', संस्कृति, धर्म, उच्च आदर्श व समाज हमेशा रहा है। वे स्पष्ट उद्घोषणा करते थे कि 'राजनीति राष्ट्र के लिए' ही होनी चाहिए, और इसमें किसी भी प्रकार की संकीर्णता या स्वार्थ प्रेरित हित लाभ के दृष्टिकोण- अराष्ट्रीय प्रवृत्ति एवं भारत की राष्ट्रीयता के लिए एक प्रकार का खतरा ही हैं।  


दिल्ली जीत पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. दिल्ली की जनता ने झूठे वादे करने औैर आश्वासन देने वालों को कड़ा जवाब दिया है.


अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया पंडित दीनदयाल के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सब समाज के विकास और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए सतत कार्य करें। इस समर्पण दिवस का यही मुख्य उद्देश्य है और पंडित दीनदयाल के विचारों को समाज में प्रसारित करें यही हमारा उद्देश्य है।


आज की बैठक ने विमला बाथम, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, मनीष शर्मा, गिरिजा सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, प्रसेनजीत मैत्रा, शारदा चतुर्वेदी, तन्मय शंकर, एस पी चमोली, अमरीश त्यागी, सचिन अम्बक्ता, चमन अवाना, प्रज्ञा पाठक, ओम यादव, गिरीश कोटनाला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।