नोएडा (अमन इंडिया ) । ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी के दैवीय आशीर्वाद से नोएडा सेक्टर 110 स्थित रामलीला परिसर में ए के लाल मीडिया प्रभारी ने बताया की आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता परम पूज्य सुश्री गौरंगी गौरी जी ने भक्तों को राजा परीक्षित जी की जन्म कथा को विस्तार को सुनाया। इस अवसर पर राजा परीक्षित जी की कथा सुनकर सभी भक्तगण आनंदित हुए। कथा के बीच अनेक भक्त कथा सुनकर झूम उठे। कथा कार्यक्रम के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। नोएडा सेक्टर 110 के आस-पास के गाँव भंगेल बाजार, सलारपुर और गेझा, हाजीपुर के अलावा अनेक सोसाइटियों के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष एवं महर्षि विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्रीमान अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री राहुल भरद्वाज महर्षि संस्थान के वित्त निदेशक राजीव अरोरा वैद्य अच्युत त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। श्रीमद भगवत कथा के संयोजक रामेंद्र सचान तथा यजमान श्री विनोद दीक्षित , विनीत श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, श्रीकांत ओझा सहित प्रबंध समिति के सभी गणमान्य सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी गण और हजारो सनातन धर्म प्रेमी मौजूद थे।