सचिन पायलट द्वारा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब ऊपर टिप्पणी गलत




नोएडा (अमन इंडिया) । राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा सैक्टर 52 स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा कार्यालय पर गृह मंत्री  अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गयी गलत टिप्पणी के सन्दर्भ तथा इससे सम्बंधित आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक विशेष पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। 


पत्रकार वार्ता के दौरान सचिन पायलट  ने कहा की भाजपा ओर उससे जुड़े हुए संगठनों की मानसिकता हमेशा  दलित विरोधी रही है और यही आज इनकी सोच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता में दिखाई देती है जिसकी बानगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अपने भाषण में दिखाई है। संसद 150 करोड़ भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है उसमे खड़े होकर हमारे महापुरुषों पर गलत टिप्पणी करना पूरे देशवासियों का अपमान है।  


 कांग्रेस पार्टी और देश के नागरिक किसी भी हाल में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृहमंत्री अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।


सचिन पायलट  ने कहा कि संसद में जिस प्रकार से सत्ता पक्ष द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया गया वो सब ध्यान भटकाने के लिए किया गया, इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। 


राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने बताया कि आगामी दो दिनों तक जहां जहां अंबेडकर भवन हैं वहां से कांग्रेस कार्यकर्ता  बाबा साहब को नमन करके शांति मार्च निकलेंगे तथा 26 दिसंबर को जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ता सूरजपुर कमिश्नरेट कार्यालय  जहाँ उच्चाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके बाद लगातार अलग अलग गांवों में जाकर आम लोगो को इस बारे में बताकर भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम जिला करेंगे।


पत्रकार वार्ता  में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव, जिला अध्यक्ष दीपक भाटी, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, लियाकत चौधरी ,पवन शर्मा, शहाबुदीन, सतेंद्र शर्मा, जावेद खान, यतेन्द्र शर्मा, फिरे नागर, चरण सिंह यादव, विक्रम चौधरी, रामकुमार शर्मा, राज प्रथम, डॉ सीमा सहित  कई लोग उपस्थित थे।