विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन कराया




लखनऊ (अमन इंडिया ) । विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बढ़नी में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के संचालन हेतु पूर्व में भी पत्र लिखा था। जिसको मंत्री परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह  ने संज्ञान में लेकर पूर्व के आर एम ने बसों का परिचालन शुरु किया था लेकिन कुछ दिन बसों के परिचालन के बाद राजस्व की कमी बताकर बस बंद कर दिया गया। लेकिन नये आर एम के आने के बाद विधायक विनय वर्मा ने पुनः मंत्री को संज्ञान में दिया। जिसको त्वरित रुप से  प्राथमिकता के आधार पर मंत्री ने बसों के परिचालन हेतु निदेशित किया है। साथ ही मंत्री आर एम गोरखपुर से फोन पर बात की और बढ़नी से गोरखपुर तथा प्रयागराज के लिए बसों का टाइम-टेबल और सुचारु परिचालन हेतु निदेशित किया।जिसके बाद आर एम ने हमें फोन कर उक्त बातों की जानकारी दी। 

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा की इस संचालन से क्षेत्र की जनता को आने जाने में काफ़ी मदद और सुविधा मिलेगी ।क्षेत्र की जनता ने विधायक का आभार प्रकट किया ।