यूपी पवेलियन में यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेला स्थल का भ्रमण किया



नई दिल्ली/एनसीआर (अमन इंडिया ) । नई दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला  स्थल के भारत मण्डपम में हॉल नंबर 02  में यूपी पवेलियन में यूपी दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के  मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेला स्थल का भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा साथ ही हॉल में लगे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीएसआईडीसी व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टालों का भी भ्रमण किया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम,यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर  कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी द्वारा  मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया तथा प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं यथा सेमीकंडक्टर पार्क, फिंटेक सिटी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कारोबारी ले रहे ओडीओपी गैलरी में दिलचस्पी उत्तर प्रदेश मंडप में एक वृहद ओडीओपी गैलरी का भी प्रदर्शन किया गया है, जिसमें जनपदों के ओडीओपी उत्पादों का आकर्षक एवं विहंगम प्रर्दशन किया गया है, जिनको देखने के लिए पहले ही दिन बड़ी संख्या में कारोबारी उमड़े।इस अवसर पर विपिन मल्हन,वी के सेठ,उपायुक्त अनिल कुमार और नोएडा प्राधिकरण इंडस्ट्रियल ओ एस डी प्रिया सिंह मोके पर मौजूद रहे ।