अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन 10 को पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन ने आज नोएडा मीडिया क्लब में 10 नवंबर दिन रविवार को अपने वार्षिक सम्मेलन और पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के वाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक दरवेश कुमार व नीतिन प्रजापति और अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।उन्होंने बताया कि उक्त संगठन का गठन 20 जून 2017 को हुआ था।जिसका उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाना है। हमने 2020 में एक मैगजीन का भी विमोचन किया था जिसमें स्वयं का रोजगार करने वाले लोगों का विवरण पब्लिश किया था क्योंकि यदि किसी व्यक्ति को रोजगार मिल जाता है तो उसका जीवन स्वयं ही सुगम व सरल हो जाता है व उसे अन्य किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसी को आगे बढाते हुए 2022 में हमने पिछड़ा वर्ग की आवाज को संसद तक पहुंचानें के लिए वार्षिक सम्मेलन व बुजुर्ग सम्मान समारोह में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ० लोकेश कुमार प्रजापति व अन्य मुख्य अतिथियों को अपना मांग पत्र सौंपा ।उन्होंने ने हमारी मांगों को भारत सरकार को लागू करने के लिए भेजा। भारत सरकार के द्वारा पिछडा वर्ग के उत्थान के लिए जो सरकारी योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में भी हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं और उनको उनका लाभ दिलवाने में मदद कर रहे हैं।पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा है,इसके लिए हम केंद्र व प्रदेश सरकार से उनके लिए ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए मांग कर रहे हैं कि उनकी शिक्षा का खर्चा समाज कल्याण विभाग शिक्षण संस्थाओं को दे। पिछड़ा वर्ग के सामाजिक सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार ने जो 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था शिक्षा रोजगार में की है हम उसे लोकसभा व राज्यसभा विधानसभा और विधान परिषद में भी लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।विगत वर्षों की भांति इस बार भी हम वार्षिक सम्मेलन एवं पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 नवंबर स्थान सामुदायीक भवन सेक्टर- 53 नोएडा में कर रहें हैं।