गाँधी जयंती के अवसर पर फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए सेक्टर-34 द्वारा नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से विशेष स्वच्छता एवँ जागरुकता अभियान चलाया


गांधी जयंती पर  दिया स्वच्छता का संदेश


  बुधवार को गाँधी जयंती के अवसर पर फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए सेक्टर-34 द्वारा नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से विशेष स्वच्छता एवँ जागरुकता अभियान चलाया गया 


नोएडा (अमन इंडिया ) । आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सेक्टर निवासियों को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस दौरान उन्होंने कहा कि *महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों और गंदगी से आजादी दिलाने के लिए आंदोलन किया था। अंग्रेजों से तो देश आजाद हो गया पर गंदगी की गुलामी अभी भी हमें जकड़े है। इसके लिए सबको मिलजुलकर आगे आना होगा।


इस  मौके पर  आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव  धर्मेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र वत्स प्राधिकरण से परियोजना अभियंता गौरव बंसल परियोजना अभियंता विश्वास त्यागी संजय नागी कुलदीप मुंशी प्रदीप सिंह अनिल शर्मा शशिकांत शर्मा राकेश गुलाटी पूजा भट्ट रितु उपाध्याय इंदु दवे आर पी वर्मा भूपेन्द्र पारिक कविश राघव संजीव महतो अन्य सैकड़ों निवासीगण उपस्थित रहे । 


Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image