राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों कि शुरुआत कराने का निवेदन किया

                 


 नोएडा ( अमन इंडिया ) । पंकज सिंह विधायक नोएडा को पत्र लिखकर के नोएडा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों कि सुरूबात कराने का निवेदन किया है। इस सिलसिले में फोनरवा का प्रतिनिधिमंडल सांसद डॉ महेश शर्मा से आज मिला।फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा एवं महासचिव के के जैन ने बताया कि नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का एक महत्वपूर्ण शहर है।  प्रदेश के औद्योगिक नगरों में अग्रणी नोएडा नगर में उच्च शिक्षा की सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1982 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) की स्थापना की गई।  वर्तमान में सेक्टर 39, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप 15 एकड़ भूमि पर संचालित है। इस विद्यालय में शुरू से ही स्नातक स्तर के  विषयों में  कक्षाएं चल रहीं हैं। कॉलेज की स्थापना के बाद किसी भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध नही  कराया गया हैं। नोएडा शहर कि जनसंख्या लगभग 10 लाख है और नोएडा में सिर्फ एक ही कॉलेज है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अनुपलब्धता के कारण शहर के विद्यार्थियों को इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और मेरठ जाना पड़ता है। अत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा  में कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र विषयों एवं विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं कम्प्युटर विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं तथा स्नातक स्तर पर एल०एल०बी० की कक्षाएं संचालित कराई जाए जिसका लाभ नोएडा शहर में रहने वाले विद्यार्थियों  को मिलेगा। माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया है कि राजकीय  महाविद्यालय में  कई विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को जल्दी से जल्दी सुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर  अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील यादव ,अशोक  मिश्रा,  देवेंद्र सिंह, संजय चौहान , उमाशंकर शर्मा,  जी.एस सचदेवा,  जितेंद्र यादव तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।