नोएडा (अमन इंडिया ) ।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति का 2024 का चुनाव आज नोएडा के अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ l 28 ज़िलों से लगभग 1190 नामांकन पत्र प्राप्त हुए l जिसमे सर्व सम्मति से सभी पदों का निर्धारण किया गया l पूरे प्रदेश के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए l चुनाव अधिकारी मूल चंद गुप्ता ने बताया कि लगातार चौथी बार विकास जैन को पूरे सदन ने उत्तर प्रदेश के सभी व्यापारियों की ओर से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया l जैन के नाम की घोषणा होते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने अपना नाम घोषित होने के बाद संबोधन में कहा कि गौरव की अनुभूति हो रही है l मैं अपने आख़िरी साँस तक देश के व्यापारियों के नाम समर्पित करना चाहता हूँ l व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है l सही मायने में व्यापारी वित्तीय सैनिक है l जिस प्रकार सैनिक देश की सीमाओं का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार व्यापारी देश के वित् सैनिक है वो वित् की रक्षा करते हैं l उन्होंने कहा कि चौथे कार्यकाल में ऑनलाइन व्यापार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी l सरकार पर एकल बिंदु टैक्स के लिए दबाव बनाया जाएगा l व्यापारिक दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये करवाने की माँग की जाएगी l किसी भी प्रकार से व्यापारियों पर प्रताड़ना आपराधिक श्रेणी में माना जाएगा l व्यापारियों के परिवार का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा l प्रदेश में यदि किसी व्यापारी पर कोई परेशानी आती है तो व्यापार मंडल हर समय उसके साथ खड़ा रहेगा l व्यापारियों के लिए हथियार के लाइसेंस बनवाने के लिए व्यापार मंडल विशेष प्रयत्न करेगा l जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार हमें मातृ शक्ति का सहयोग भी मिल रहा है हम इनके सहयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य करेंगे l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने चेयरमैन श्री नवनीत गुप्ता जी के लिए कहा कि ये व्यापार मंडल के सूत्रधार है l इनके बिना हम व्यापार मंडल को चलाने के लिए सोच भी नहीं सकते थे l चुनाव अधिकारी ने घोषणा करते हुए कहा कि नवनीत गुप्ता जी को चेयरमैन निखिल अग्रवाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गोयल प्रदेश महामंत्री मनीष शर्मा प्रदेश सचिव शिवा चौहान प्रदेश सचिव अमित गोयल प्रदेश महामंत्री राजेश जिंदल प्रदेश महामंत्री रघुनाथ सिंह मार्गदर्शिका डॉक्टर पल्लवी शर्मा जी ,संरक्षक मूल चंद गुप्ता सुभाष गर्ग पंकज अग्रवाल राज कुमार जी मोहन लाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र चोपड़ा उद्योग प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता उद्योग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता प्रदेश सचिव उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भारत बंसल परम चौहान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट विकल गुप्ता प्रदेश क़ानूनी सलाहकार विनय जैन प्रदेश सचिव अंकुर बंसल प्रदेश मंत्री रवि चौहान वाजिदपुर प्रदेश मंत्री गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष लघु अग्रवाल जी जयमंत झा हिमांशु मित्तल ज्ञान चंद अग्रवाल उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जिला महामंत्री मोती राम दीपक गोयल संदीप गुप्ता करण ग्रोवर सोविंद्र यादव गौरव सिंगल आदि घोषित किए गए l उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष शक्तिसिंह वह प्रदीप सिंह घोषित किए गए l उद्योग प्रकोष्ठ में जिला महामंत्री सत्यवीर सिंह प्रमोद शर्मा और भवदीय सिंह को घोषित किया गया l कानपुर से प्रदेश प्रभारी एवं कानपुर इकाई नगराध्यक्ष कपिल सबरवाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय टंडन जी प्रदेश महामंत्री सरबजीत सिंह जी प्रदेश मंत्री श्री हरजीत सिंह रोमी प्रदेश संगठन मंत्री श्याम गुप्ता जी घोषित किए गए l
इस वर्ष महिला प्रकोष्ठ की टीम भी घोषित की गई जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष निधि सहाय वंदना गुप्ता जिला प्रभारी पूजा गर्ग उपाध्यक्ष श्रेया शर्मा जिला महामंत्री अर्चना आनद जिला महामंत्री बबीता गुप्ता कोषाअध्यक्ष कविता लोढ़ा जिला उपाध्यक्ष दीपिका चोरडिया जिला उपाध्यक्ष वे मंजू गुप्ता सूची गुप्ता आदि महिला कार्यकर्ता मनोमीत की गई l दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन दर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर से राजेश जिंदल को अध्यक्ष घोषित किया गया है l ग्रेटर नोएडा व्यापार प्रकोष्ठ से रवि शर्मा को अध्यक्ष और सुरेश बंसल जी को उपाध्यक्ष घोषित किया गया l जिला बुलंदशहर से मुकेश गर्ग जी को जिला अध्यक्ष और ओम सिंगल जी को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया l नोएडा सेक्टर चार हरोला से सुरेंद्र अग्रवाल जी को अध्यक्ष घोषित किया गया l आगरा से मानक शंकर जी को अध्यक्ष और सुनील गांधी को उपाध्यक्ष घोषित किया गया l मिर्ज़ापुर से परेशान अगर हरी जी को अध्यक्ष घोषित किया गया l हापुड़ से निशु अग्रवाल जी को अध्यक्ष मोहित गोयल जी को उपाध्यक्ष और संजीव गुप्ता जी को महामंत्री घोषित किया गया l ग़ाज़ियाबाद से अंकित गुप्ता जी अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह उपाध्यक्ष घोषित किया गया l मथुरा से हिमांशु गुप्ता जी को अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल जी को उपाध्यक्ष भारती वर्षाने को महामंत्री घोषित किया गया l अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने आज के कार्यक्रम में पधारे सभी व्यापारियों का पत्रकार भाइयों का और पुलिस कर्मियों का स्वागत और सम्मान किया l