सेक्टर 78 में समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने किया वृक्षारोपण


नोएडा (अमन इंडिया ) । हर वर्ष लगाती है 200 से ज्यादा पौधे समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन अपने पौधों की देखभाल खुद अपने कर्मचारियों से करवाती हैं समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ।

सुखमनी ढिल्लन का कहना है बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो वृक्ष लगाना है जरूरी उनके लगाए हुए पौधे नोएडा में हुए छायादार वृक्ष कहा शहरी विकास तेजी से बढ़ रहा इस लिए प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाना है जरूरी सुखमनी ढिल्लन ने 2019 से शुरू किया वृक्षारोपण अब तक लगभग 1000 के लगभग लग चुकी है पौधे समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने नोएडा के सेक्टर 78 और सेक्टर 79 में किया वृक्षारोपण बाइट....सुखमनी ढिल्लन समाजसेवी।