नोएडा (अमन इंडिया ) । वॉइस ऑफ़ दिल्ली एनसीआर सीजन 3 के ऑडिशन नोएडा में क्लब 26 होने जा रहे हैं डीएमएस आरोही लेकर आ रहा है नोएडा में वॉइस ऑफ दिल्ली एनसीआर सीजन 3, यह ऑडिशंस इतवार 7 अप्रैल 2024 को सेक्टर 26 क्लब 26 नोएडा में सुबह 9:30 से शुरू होंगे। इसमें क्लासिकल सेमी क्लासिकल सूफी और फिल्मी कैटिगरीज है और इसमें जूनियर 8 से 15 साल सीनियर 16 से 35 साल सुपर सीनियर 36 से 55 साल हैI डीएमएस आरोही का यह सीजन 3 है और इसमें दिल्ली गुड़गांव फरीदाबाद गाजियाबाद अलीगढ़ खुर्जा और मेरठ में ऑडिशंस हो चुके हैं l यह आखिरी ऑडिशन नोएडा में में होने जा रहा है ! प्रतियोगी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन वहीं आकर करवा सकते हैं! अधिक से अधिक संख्या में आए और इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं I डीएमएस आरोही गत कई वर्षों से कलाकारों को प्रोत्साहित करती आ रही है l इस प्रतियोगिता को नवरत्न फाऊंडेशंस सहयोग कर रही है जिसके लिए हम अति आभारी हैं l नोएडा की और भी कई सक्रिय नामी संस्थाएं इस आयोजन का सहयोग कर रही है l
वॉयस ऑफ़ दिल्ली एनसीआर नोएडा ऑडिशन-7 क्लब सेक्टर 26 में