नोएडा पंजाबी एकता समिति ने वर्ष 2025 तक 2500 सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य



नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) ने माह मार्च की मासिक बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई  जिसमें संरक्षक संजय बाली जी,महासचिव  नरेंद्र चोपड़ा जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता जी , कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा उपाध्यक्ष नवीन सोनी एवं अतुल सहगल जी ने अपने-अपने विचार रखें मासिक बैठक में वर्ष 2025 मार्च तक 2500 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है!!

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सेक्टर 11 से सेक्टर 135 तक प्रत्येक आवासीय सेक्टर के प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे और प्रत्येक सेक्टर प्रभारी को कम -कम 50 सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी!!इसके साथ -साथ वर्ष 2024 में बैसाखी का कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 12 के गुरूद्वारे में करने का निर्णय लिया गया।

नोएडा पंजाबी एकता समिति ने माह दिसंबर एवं जनवरी 2024 में सर्दियों में लगभग 2500 कम्बल बाटें थे उसके लिए सभी सहयोगी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया

मासिक बैठक में पावर -लिफ्टिंग में लगातार 4 वर्षों में गोल्ड मैडल जीत कर उत्तरप्रदेश के नाम को रोशन करने वाले सूरज वर्मा जी को सम्मानित किया गया।

बैठक में संरक्षक सतपाल सचदेवा जी सतपाल आनंद जी नरेंद्र सचदेवा अतुल मल्होत्रा अजय मेहता सुभाष मेहता राकेश खन्ना,अश्विनी सदाना सोहनलाल जी सुनील जी रंजीत गुप्ता जी विक्की कपूर सुभाष जैन विशाल गोयल इसके अलावा संस्था की तरफ से 80 से 90 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें हमारी मातृशक्ति की सर्वाधिक भागीदारी रही!!