प्रेम ही संसार को वह ऊर्जा देता है -डॉ. संदीप मारवाह


नोएडा (अमन इंडिया ) । 12वा  ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के अंतिम दिन संस्थान में मेहमानों का तांता  लग रहा, आज के दिन सातवां महात्मा गांधी नेशनल अवार्ड भी वितरित  किया गया जो सीनियर जर्नलिस्ट और कई जाने-माने कलाकारो को दिया गया  जिसमें प्रमुख रहे राम कृपाल सिंह जो की सीनियर जर्नलिस्ट होने के साथ -साथ समाज सेवक का भी कार्य करते हैं।  साथ ही ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड भी वितरित किया गया जिसमें कई जर्नलिस्ट शामिल हुए.  इस अवसर पर इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (आईसीएमईआई), चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि आज ग्लोबल जर्नलिज्म फेस्टिवल हमसे विदा ले रहा है लेकिन मुझे खुशी है कि इसमें हमने उन लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने देश समाज व अपने लिए काम किया है अपने लिए इसलिए कहा रहा हूँ कि  एक अच्छा नागरिक ही देश की तरक्की में अपनी भागीदार बन सकता है फिर वह चाहे कलाम का सिपाही हो या फिर आवाज़ का जादूगर रेडियो जॉकी या फिर आज का युवा वैलेंटाइन डे से जुड़ा हुआ हो हर चीज में प्रेम की बहुत बड़ी जरूरत होती है क्योंकि प्रेम ही संसार को वह ऊर्जा देता है जिस देश ही नहीं अपना मानसिक विकास भी होता है, इस अवसर पर  अतुल अग्रवाल, अजय झा, रहीसुद्दीन रिहान,  प्रोफेसर डॉ. पी के राजपूत, मोटिवेशनल स्पीकर, अल साल्वाडोर दूतावास की काउंसलर इवोन बोनिला व पलाऊ के महावाणिज्य दूत  नीरज ए शर्मा उपास्थित हुए। नीरज ए शर्मा ने कहा संस्थान में आकर मुझे भी छात्र जीवन याद आ गया वही ऊर्जा आज में महसूस कर रहा हूँ इस तरह के फेस्टिवल न सिर्फ छात्रों को बल्कि आये हुए मेहमानों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते है  इस अवसर पर  राणा सिद्दीकी जमां,  हरीश बर्णवाल, उपाध्यक्ष, डिजिटल ब्लू क्राफ्ट  श्याम सहाय, संपादक,  आशीष कुमार सिंह, विनोद विप्लव, लेखक शमशेर सिंह को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया