विश्वविख्यात लोजीमैट स्टुटगार्ट इंडिया का सैटेलाईट शो- लोजीमैट इंडिया आज भव्य आयोजन


500 मिलियन डॉलर से अधिक के व्यापारिक समझौतों एवं डील्स के साथ लोजीमैट इंडिया 2024 भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े बदलाव लाने के लिए तैयार


नई दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  विश्वविख्यात लोजीमैट स्टुटगार्ट इंडिया का सैटेलाईट शो- लोजीमैट इंडिया आज भव्य आयोजन  ग्रेटर नॉएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हुआ। मैस्से स्टुटगार्ट इंडिया द्वारा आयेजित यह शो इंटरा लॉजिस्टिक्स समाधानों, परिवहन और प्रक्रिया प्रबन्धन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए लॉजिस्टिक्स के भविष्य पर रोशनी डालेगा। लोजीमैट इंडिया का आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च 2024 के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्स्पो मार्ट लिमिटेड में किया जा रहा है। जिसमें लॉजिस्टिक्स जगत के पेशेवर, उद्योग जगत के लीडर, इनोवेटर्स और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि लोजीमैट  इंडिया में 500 मिलियन डॉलर से अधिक के व्यापारिक समझौते और लेनदेन होंगे। एक अनुमान के मुताबिक भारत का लॉजिस्टिक्स सेक्टर 215 बिलियन डॉलर का है और तकरीबन 22 मिलियन लोगों को रोज़गार देता है। यह सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोजीमैट इंडिया नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी और गतिशक्ति के अनुरूप दक्षता को बढ़ावा देगा तथा लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी लाने में योगदान देगा। उद्योग जगत को एक ही मंच पर लाकर लोजीमैट इंडिया, भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इनोवेशन, दक्षता और विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए तैयार है।


100 से अधिक ब्राण्ड्स जैसे ऐडवर्ब, जंघेइनरिच, डैफुकु, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, सिस्टम लॉजिस्टिक्स, एकियो रोबोटिक्स, डूसान बोबकैट, आर्मस्ट्रॉन्ग डेमेटिक आदि लोजीमैट इंडिया के पहले संस्करण में 250 से अधिक आधुनिक तकनीकों के अनावरण करने के लिए तैयार हैं। इस शो को इन्वेस्ट इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और गति शक्ति विश्वविद्यालय का समर्थन प्राप्त है। 9500 वर्गमीट क्षेत्रफल में आयोजित इस कार्यक्रम में 15000 से अधिक आगंतुक पहुंचेंगे। कंपनियों को इस मंच के माध्यम से अपने आधुनिक समधानों का पेश करने, उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।


‘‘यह प्लेटफॉर्म लॉजिस्टिक्स उद्योग के प्रमुख कारोबारों एवं दिग्गजों को एक मंच पर लेकर आएगा। बड़ी संख्या में लेनदेनों के साथ लोजीमैट इंडिया 2024 कारोबारों के विकास एवं साझेदारियों के लिए महत्वपूर्ण मंच की भूमिका निभाएगा। हमें गर्व है कि हम इतने प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं, जो उद्योग जगत के विकास को गति प्रदान कर बदलावकारी इनोवेशन्स का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’ श्री सचिन पाटिल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मैस्से स्टुटगार्ट इंडिया ने कहा।


लॉजिस्टिक्स के व्यापक समाधानों, परिवहन, लेबलिंग एवं पहचान जैसी सुविधाओं के साथ यह शो उन कंपिनयों के लिए महत्वपूर्ण गंतव्य साबित होगा जो आधुनिक वेयरहाउस सुविधाओं की उम्मीद रखती हैं। शो के दौरान स्वचालित वाहनों से लेकर आधुनिक टै्रकिंग सिस्टम तक, हर तरह के इनोवेशन्स दर्शाए जाएंगे, जो उद्योग जगत को नया आयाम दे रहे हैं।


लोजीमैट इंडिया 2024 में दो पावर पैक्ड सम्मेलन भी होंगे, जहां इंटरालॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, परिवहन प्रबन्धन एवं लॉजिस्टिक्स के लिए मशीन विज़न जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। जाने-माने प्रवक्ता और उद्योग जगत के दिग्गज जैसे वीडीएमए जर्मनी ने श्री साशा श्मेल, रिलायन्स रीटेल से श्री शेशाद्री पीवी, जेजेएल से श्री चंद्रनाथ डे आदि लॉजिस्टिक्स सेक्टर की चुनौतियों, अवसरों एवं सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर रोशनी डालेंगे।


लॉजिस्टिक्स एवं ऑटोमेशन सेक्टर के प्रतिष्ठित पुरस्कार- लोजीवर्स इनोवेशन एण्ड एक्सीलेन्स अवॉर्ड्स के तहत विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा।