विश्व जैन संगठन मैं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । विश्व जैन संगठन (पंजी.) ने अपने 19वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धर्मशिला नारायणा अस्पताल, वसुन्धरा एन्क्लेव दिल्ली के सहयोग से आज  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, सैक्टर 50, नौएडा किया।

इस कैंप का उद्घाटन विश्व जैन संगठन के राष्टीय अध्यक्ष  संजय जैन और परम संरक्षक जैन मंदिर दिनेश जैन ने किया।

इस शिविर में निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.  डॉक्टरों और नर्सों की अनुभवी टीम ने प्रारंभिक कैंसर पहचान स्क्रीनिंग, रक्त शर्करा, रक्तचाप, मेमोग्राफी पेप,आरबीएस, बीएमडी,ईसिजी, पीएफटी आदि  विभिन्न परीक्षण किए। इन परीक्षणों का लाभ 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा मुफ्त में लिया गया।

 विश्व जैन संगठन नोएडा ब्रांच के अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि  स्वास्थ्य शिविर सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1.30  बजे तक चला।  वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं सहित 250 से अधिक लोगों ने शिविर की सुविधाओं का लाभ उठाया।   चेकअप कराने आए लोगों ने शिविर के आयोजको के प्रयासों के लिए की सराहना की।

इस अवसर पर  के के जैन ,महासचिव दिनेश जैन, पंकज जैन , दीपक जैन, प्रदीप जैन , मीनू जैन अनिल जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।