नोएडा प्राधिकरण के जल तथा सीवर विभाग को वर्ल्ड वाटर अवार्ड 2023 24 के तहत वाटर वारियर के रूप में विजेता चुना गया

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण के जल तथा सीवर विभाग को वर्ल्ड वाटर अवार्ड 2023 24 के तहत वाटर वारियर के रूप में विजेता चुना गया हैl यह अवार्ड वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड टीम द्वारा दिया गया है lनई दिल्ली के होटल जेपी कॉन्टिनेंटल होटल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल तथा जल एवं सीवर विभाग के उप महाप्रबंधक आरपी सिंह द्वारा लिया गया lनोएडा प्राधिकरण को वर्ल्ड वाटर अवार्ड के तहत Best STP Government  तथा water reuse project of the year-- Government की श्रेणी में वाटर वारियर के रूप में प्रदान किया गया है lयह पुरस्कार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किया गयाl इस मौके पर वाटर डाइजेस्ट वाटर अवार्ड टीम के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर उपमहा प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण के तहत कर सीवर सीवर जिला के तहत कुल 8 plant शोध संयंत्र पद्धति पर संचालित हैं lसभी संचालित STP की क्षमता 411 एमएलडी है जहां पर शोधित जल का उपयोग ग्रीन बेल्ट गोल्फ कोर्स पार्कों तथा भवन निर्माण गतिविधियों अग्निशमन एवं छिड़कावके लिए किया जाता है lइन सभी प्लांट की  शोधित जल की क्षमता 260 एमएलडी है lइन सभी  STP से प्राप्त होने वाले शोधित जल का उपयोग और अधिक मात्रा में करने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है lवित्तीय वर्ष 2024 तथा 25 तक प्राधिकरण द्वारा 125 एमएलडी शोधित जल का विभिन्न उपयोग करने का लक्ष्य प्रस्तावित हैl