नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-31 स्थित गुंजन अस्पताल के पास सोमवार को एसोसिएशन ऑफ सर्जन नोएडा ब्रांच की ओर से गरीबों को कंबल वितरित किए गए। एसोसिएशन ऑफ सर्जन नोएडा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ वीपी सिंह ने 300 कंबल वितरित किए। कंबल वितरण में डॉ. विक्रांत चौहान, डॉ अजय चौहान, डॉ. तरुण, डॉ. जीपी गुप्ता,डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. रविंदर कुमार, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. राजेश कपूर, डॉ. सुधीर शर्मा का सहयोग रहा। एसोसिएशन ऑफ सर्जन नोएडा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ वीपी सिंह ने कहा कि अस्पताल के आसपास गरीबों लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो यह लोग कंबल पाकर खुश हो गए और टीम को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए। भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण प्रतिवर्ष जारी रहेगा। कंबल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। हमारा फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं। गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है। हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करने चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए।
एसोसिएशन ऑफ सर्जन नोएडा ने गरीब व असहाय लोगों को बांटे कंबल
• Akram Choudhary
