नोएडा (अमन इंडिया ) । ब्यूरो ऑफ़ इण्डियन स्टैण्डर्ड ( BIS ) के स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर सेक्टर -55 , नोएडा स्थित होटल रेड्डीसन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे जे० एंड एस० वायरलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड को लगातार उच्च गुडवत्ता का उत्पाद बनाने पर कंपनी के एम० डी० सुधीर श्रीवास्तव को बीआईएस की ओर डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्याम सुंदर की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि अब समय आ गया है जब हम अंतरराष्ट्रीय मानक का विश्व स्तरीय उत्पाद बनायें जिससे हमारे माल की डिमांड एवं खपत विश्व स्तर पर होगी । गुड़वत्ता को बनाये रखने में भारतीय मानक ब्यूरो अपना विशेष योगदान दे रहा है जिससे हमें उच्च गुड़वत्ता का माल बनाने में मदद मिल रही है । हम बीआईएस एवं संपूर्ण टीम को धन्यवाद देते हैं ।
इस अवसर पर बीआईएस जॉइंट डायरेक्टर- ऋतुराज , डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार , असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सचिन गुप्ता एवं भारत सिंह मौजूद रहे ।