सच्चिनानद मिश्रा को "मानवाधिकार सुरक्षा संघ" उत्तरप्रदेश के प्रभारी के रूप में पदभार एवं शपथ दिलाई


नोएडा (अमन इंडिया ) । मानवाधिकार सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री  विजय तोमर एवं अन्य पदाधिकारियों की नोएडा कार्यालय में को सभी की सहमति से  सच्चिनानद मिश्रा को उनके समाज के प्रति भावना और कार्यों को देखते हुए "मानवाधिकार सुरक्षा संघ"  उत्तरप्रदेश के प्रभारी के रूप में पदभार एवं शपथ दिलाई गई।

मानवाधिकार सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय तोमर ने बताया की सभा में उपस्तिथ संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राज योगी आचार्य  आनंद गिरि जी महाराज, संगठन महामंत्री  मंगू सिंह त्यागी जी,  पृथ्वीराज सिंह जी, राष्ट्रीय संरक्षक अजय कटारा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा राजा उमेश राज शेखावत जी की सहमति से यह पदभार और जिम्मेदारी श्री सच्चिदानंद मिश्रा जी को दी गई है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और वह समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य शासन और प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे और भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त, पुर्नउत्थान पर अपना प्रतिवेदन  मानवाधिकार सुरक्षा संघ के नेतृत्व में शिक्षा चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, औधोगिक क्षेत्र के महननीय एंव प्रबुद्ध व्यक्तियों को संगठन के प्रचार और प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने प्रतिनिधि और सहभागी प्रतिभाओं को मानवाधिकार सुरक्षा संघ से परिचित कराएंगे। हम आशा करते हैं कि वह संगठन के प्रति निष्ठा बनाए रखेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वाह भली-भांति पूर्ण करेंगे।