75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में तमाम सरकारी संस्थानों में झंडा फहराया गया

 




गौतम बुद्ध नगर / नोएडा (अमन इंडिया ) । 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में तमाम सरकारी विभाग-गैर सरकारी संस्थानों में झंडा फहराया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गौतम बुद्ध नगर पुलिस की ओर से सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में पुलिस की ओर से मोमेंटो भेट किया। इस दौरान परेड में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले पुलिस अफसर को सम्मानित भी किया गया। महिला सुरक्षा एसीपी सौम्या सिंह को भी सम्मानित किया गया।


वहीं नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय और इंदिरा गांधी कला केंद्र में झंडा फहराया। इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्राधिकरण पुलिस की ओर से उन्होंने सलामी ली। यहां मंच का संचालन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार ने किया। सीईओ लोकेशन एम ने अधिकारी और कर्मचारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।

वही जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सेक्टर 27 कैंप कार्यालय के साथ-साथ सूरजपुर कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ भी दिलाई ।


दूसरी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ ने झंडा फहराया। यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने झंडा फहराया। इस मौके पर ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, नंदकिसोर व तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।