नवरत्न फाउंडेशन्स का सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम जो आए वो गाए के तीसरे संस्करण का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया ) । नवरत्न फाउंडेशन्स* का  सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम *जो आए वो गाए* के *तीसरे संस्करण का छठा अध्याय कड़ाके की ठंड के बावजूद नोएडा हाट में आइ.टी.ई ग्रुप के सहयोग से विगत रविवार को गर्म जोशी के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ *डॉ. अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा* दिल्ली एनसीआर से निकल मुंबई पहुँची *इंडियन आईडोल 14* की जान बन चुकीं *नवरत्न फाउंडेशन्स परिवार* की 2 रत्न *मुस्कान श्रीवास्तव और आद्या मिश्रा* के लिए जनता जनार्दन से वोट अपील के साथ हुआ। इस एपिसोड में *तकरीबन 32 कलाकारों को लाइव आर्केस्ट्रा पर गाने का सुअवसर प्राप्त हुआ*। समय की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र आगंतुक कुछ कलाकार गाने से वंचित भी हुए।

कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह संस्था अध्यक्ष व दर्शको को अपनी बातों से गुदगुदाने के लिए सुप्रसिध्द *डॉ.अशोक श्रीवास्तव* ने  किया।

गौरतलब बात यह रही कि *ठंड और खुले आसमान  तले हो रहे कार्यक्रम के बावजूद अंत तक परिसर ना सिर्फ ठसाठस भरा रहा   बल्कि *हुनर को पहचान* दिलाने के ऐसे  *अनूठे कार्यक्रम को जनता ने  महीने में कम से कम 2 बार किये जाने की मांग और अपील* की।


उपस्थित गुरूओं में दिल्ली एनसीआर के *रफ़ी साहब की आवाज के रूप में प्रसिद्ध  दीपक नायडू* और *मुकेश की आवाज से अपनी पहचान बनाने में सिद्धहस्त  कपिल तिवारी* ने सभी प्रतिभावान गायकों का आंकलन किया और समय समय पर उनका मार्ग दर्शन कर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दे हौसला भी बढ़ाया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मुकेश शर्मा, श्रीमती रंजना चितकारा, टेलिविजन एंकर अल्पना पारीख, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिन्हा, भूपिंदर धवन व हरीश अरोड़ा, डा. मृदुस्मिता मंडल , श्रीमति अंशुमाली सिन्हा, विनीत खरे, श्रीमति श्वेता खरे समेत कई लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद  लिए।