राष्ट्र की समृद्धि और विश्व शांति के लिए श्रीविष्णु महायज्ञ और श्रीराम कथा का आज से शुभारंभ
नोएडा (अमन इंडिया ) । भवातीत ध्यान के जनक एवं योग प्रणेता पूज्य महर्षि महेश योगीजी की दिव्य कृपा से श्रीविष्णु महायज्ञ और श्रीराम कथा का शुभारंभ आज से सेक्टर 110 स्थित रामलीला मैदान में हुआ। इस पावन और पवित्र श्रीविष्णु महायज्ञ और श्रीराम कथा का शुभारंभ ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री वसुदेवानंद जी महाराज के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस पवित्र अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष एवं महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेकनालोजी के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी, उपाध्यक्ष श्री राहुल भारद्वाज जी की विशेष उपस्थिति थी। यह कार्यक्रम ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगीजी के दैवीय आशीर्वाद से राष्ट्र की समृद्धि, शांति एवं विकास हेतु आज 10 दिसंबर से शुरू होकर अनवरत 18 दिसंबर तक चलेगा। कथा से पूर्व धूम-धाम से कलश यात्रा निकाली गई। राम कथा के पहले दिन जय श्रीराम और जय गुरूदेव के जयकारे से गूंजायमान रहा। कलश की महत्ता को बताते हुए सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कहा कि कलश में सारे देवता विराजमान होते हैं और कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर भ्रमण करने से धरा पवित्र होती है। जो कलश को धारण करता है उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है। कलश को सिर पर रखने से आपके जीवन की सारी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। जो भी व्यक्ति कलश यात्रा में भाग लेतेा है उसके पितृ देव उससे प्रसन्न रहते हैं।
श्रीराम कथा के पहले दिन सद्गुरूनाथ जी महाराज ने बताया कि राम कथा कहते हुए व्यास जी ने भगवान श्री राम के दर्शन से अधिक राम के नाम का महत्व बताया। दर्शन से हर इंसान को तृप्ति मिल जाती है लेकिन राम कथा अमृत वर्षा सुनते सुनते आदमी कभी नहीं तृप्त होता इसीलिए संत प्रवचन को सुनने से मोक्ष की सीधे प्राप्ति होती है।
कथा के पहले दिन से ही लोगों में जिस प्रकार का उत्साह एवं उमंग है वो देखने लायक था जय श्री राम और गुरूदेव के जयकारे से पूरा कथा स्थल राममय नजर आ रहा था। राम भक्ति की ये अनुपम दृश्य अलौकिक एवं सुंदर नजर था। सद्गुरूनाथ जी महराज जिस प्रकार अनोखे ढंग से श्री राम का वर्णन कर रहे थे। जिसे सुनकर लोग भक्तिभाव से भर गए। गुरूदेव द्वारा राम भक्ति की ऐसी अविरल धारा बही कि लोग उसमें डूब गए। रामचरित मानस की सुन्दर चौपाई का गुरूदेव ने ऐसे गुणगान किया कि श्रीराम की अमिट छवि लोगों के मन मंदिर में बस गई। राम कथा के बारे में सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम ने कुछ ही जीवों का उद्धार किय। हजारों, लाखों का। लेकिन भगवान श्री राम की कथा तो आज भी करोड़ों लोगो का उद्धार कर रही है। क्योंकि इस धरती पर अगर वास्तव में कुछ सुनने के लिए है तो वो है सिर्फ भगवान की कथा और जिसने सुनी हैं तो दोबारा सुनो। श्रीराम कथा में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्री दया शंकर सिंह परिवहन राज्य मंत्री उतर प्रदेश.
राष्ट्र समृद्धि और विश्व शांति के लिए संपूर्ण जगत तक कथा का सीधा प्रसारण आस्था, आस्था प्राईम-1, आस्था फेसबुक एवं आस्था यूटूयूब चैनल पर 10 से 18 दिसम्बर तक किया जा रहा है। जिसके द्वारा दूर-दराज और संपूर्ण जगत के लोग भी टीवी और इंटरनेट द्वारा कथा सुनकर पुण्य का भागी बन सकते हैं।
इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेकनालोजी के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राहुल भारद्वाज, बदायूं के विधायक माननीय सिनोद शाक्य, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय यादव, अरुण यादव, प्रभारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, श्री विकास सिंह, सेलटैक्स कमिश्नर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रबंध समिति के रामेन्द्र सचान, (कार्यक्रम संयोजक), वेद प्रकाश शर्मा, दयाशंकर गुप्ता, शिशिरकांत, विनीत श्रीवास्तव, शिशुपाल सिंह, यादवेंद्र यादव, विनोद श्रीवास्तव, श्रीकांत ओझा, लल्लन पाठक, राजेंद्र, विनोद दीक्षित, राजेन्द्र शुक्ल, गिरीश अग्निहोत्री के साथ-साथ और भी अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।