नोएडा विकास प्राधिकरण एवं नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोशिएसन की संयुक्त बैठक


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा आप के द्वार के अन्तर्गत आज D-37, सेक्टर-59, नोएडा में नोएडा विकास प्राधिकरण एवं नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोशिएसन की संयुक्त बैठक हुई जिसमे नोएडा विकास प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक  बी के रावल फ़ोन पर उपस्थित रहे एवं वर्क सर्किल -5 से वरिष्ठ प्रबंधक  रमेश चंद्रा , प्रबंधक  अरविंद कुमार , सहायक प्रबंधक  मुकेश त्यागी , स्वास्थ्य विभाग -। से वरिष्ठ प्रबंधक  प्रदीप कुमार , प्रबंधक अरुण कुमार , विद्युत यांत्रिक विभाग से प्रबंधक  अमरजीत सिंह एवं सहायक प्रबंधक उमेश कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे वही इन से  सुधीर श्रीवास्तव ,  अतुल वर्मा ,  संजय सेठ शामिल हुए । इस अवसर पर

औद्योगिक सेक्टर 57, 58, 59, 60 के उद्यमियों से समस्याओं के बारे में चर्चा हुई । इस अवसर पर उक्त सेक्टरों के उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित शिकायत अधिकारियों को प्रेषित की  । एनईए से  सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि नालियों में पानी का स्तर बढ़ गया है जिससे पानी सड़क पर आ जाता है या फैक्ट्री के अंदर चला जाता है , पेड़ों की ट्रिमिंग सही समय पर ना होने से विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है , श्री सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि एनईए की तरफ़ से श्री विपिन मल्हन ने कई बार विद्युत सप्लाई लाइन को अंडर ग्राउंड करने की माँग की जिससे आँधी तूफ़ान में भी विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से से होती रहे , श्री सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सेक्टरों में इंटर लॉकिंग टाइल्स का काम भी बंद पड़ा है ऐसे में स्वक्ष भारत अभियान की प्रगति पर भी असर पड़ रहा है ,इस पर नोएडा श्री उप महाप्रबंधक श्री बी के रावल 

वर्क सर्किल -5 से वरिष्ठ प्रबंधक श्री रमेश चंद्रा अवगत कराया की टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान दिया जाएगा । पेड़ों की छटाई का भी कार्य शीघ्र कराने का आश्वासन दिया वही इंटर लॉकिंग टाइल्स के काम की रुकने की वजह एनजीटी के दिशा निर्देश बताया एवं आश्वस्त किया कि जैसे ही एनजीटी से अनुमति मिलेगी , इंटरलॉकिंग का काम द्रुत गति से प्रारंभ कर दिया जाएगा । विद्युत केबल अंडर ग्राउंड करने के विषय पर श्री रमेश चंद्रा ने कहा कि आप कृपया इसे लिख कर दें जिसे हम प्राधिकरण में उच्च स्तर पर रख सकें ।