पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजि. द्वारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी और की संगठनात्मक नियुक्तियां:
नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (रजि.) के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय संगठन विस्तारक इरफ़ान अहमद साहब का इंदौर मध्य प्रदेश प्रवास के दौरन पसमांदा मुस्लिम समाज की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पत्रकार बंधुओं से कहा कि हमारा उद्देश्य है कि भारत के कोने-कोने में रह रहे पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान कर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे पसमांदा मुस्लिम समाज के युवा और नौजवानों को शिक्षा के लिए और कारोबार के लिए प्रेरित कर, मोदी जी सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनको मिल सके ऐसी संस्था की प्रथमिकता रहेगी !! इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा सांसद खरगोन, पूर्व संगठन महामन्त्री मध्य प्रदेश पूर्व महापौर इंदौर नगर, पूर्व सह-प्रभारी उत्तराखंड भाजपा श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी के कर कमलों से संस्था का संगठन का विस्तार कर पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व चेयरमैन हज कमेटी मप्र हाजी इनायत हुसैन क़ुरैशी साहब को संस्था का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मप्र व पूर्व प्रवक्ता मध्य प्रदेश भाजपा जनाब हिदायतउल्लाह खान साहब को प्रदेश प्रभारी व मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनवर मंसूरी साहब को व मप्र के मीडिया प्रभारी मुजीब खान साहब को नियुक्ति पत्र देकर संगठनात्मक नियुक्तियां की !!
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक इरफान अहमद ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया वही इस आयोजन में पसमांदा मुस्लिम समिति संस्था के पदाधिकारियों ने किस तरह से आगे काम करना है इसकी रणनीति भी बनाई गई साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षो में किये गए विकास कार्यो से लेकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और विभाग द्वारा किये गए कार्यो को भी गिनाया गया !! पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संगठन परिवार के द्वारा बनाई गई है जिसमें देशभर से अपने संगठन विचार परिवार से जुड़े मुस्लिम पसमांदा समाज के नेता इस समिति के पदाधिकारी हैं !! पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति द्वारा पिछड़े हुए मुस्लिम वर्ग के लिए डबल इंजिन सरकार की योजनाओं को उन लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया !! इस अवसर पर फखरे मालवा हज़रत मौलाना मुफ्ती सय्यद साबिर अली रज़वी मिसबाही साहब मुफती ए शहर इंदौर, हज़रत मौलाना मुज़फ्फर हुसैन साहब, हज़रत मौलाना कारी अनवर रज़ा साहब कादरी, हज़रत हाफिज़ अलताफ़ हुसैन साहब कादरी, हज़रत हाफिज़ जूनैद साहब रज़वी, मंज़ूर एहमद, फारूक राइन, तनवीर मंसूरी, मोहम्मद अली पाकीज़ा, हफ़ीज़ इमरान सहाब, हाजी कल्लू, युवा पसमांदा नेता कादिर कुरेशी आदि मध्य प्रदेश राज्य के पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे !!
आखिर में संस्था के मेंटर भारत को महाशक्ति और परमाणु संपन्न देश बनाने में अपना अतुल्य योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक, ज्ञान और विज्ञान के अद्भुत संयोजन से डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जी ने देश की सुरक्षा को अभेद्य बनाने में अहम योगदान दिया !! एक साधारण मछुआरा परिवार से संघर्ष से शीर्ष तक का डॉक्टर कलाम सहाब का सफर न केवल देश बल्कि सम्पूर्ण मानव जगत के लिए एक विरासत है डॉ.कलाम सहाब का जीवन देश के युवाओं को नई सोच व समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा !! इस अवसर पर भारत के अनमोल रत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन भारतरत्न डॉक्टर ऐपीजे अब्दुल कलाम सहाब की जन्म जयंती पर उनको खिराजे अकीदत पेश कर कार्यक्रम संपन्न हुआ !!