राजकुमार पैनल को मिल रहा कर्मचारियों का अपार समर्थन



नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा एम्पलॉयज एसोसिएशन के चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को राजकुमार पैनल ने नोएडा के उधान तथा जनस्वास्थ्य विभाग,सिविल विभाग,जल विभाग की विभिन्न सेक्टरों में स्थित समस्त साइट स्टोरों के साथ-साथ मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर-6 के समस्त कार्यालयों में चुनाव प्रचार कर नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियो से वोट मांगे और  विगत कार्यकाल में किए गए अपने समस्त कार्यों को कर्मचारियों के सम्मुख रखा एवं अपने पैनल के कर्मचारी हित के मुद्दों से समस्त कर्मचारियों को अवगत कराया 


चुनाव प्रचार में चौ राजकुमार सिंह जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल चौधरी,नीरज राणा,अमित कुमार सुभाष चंद्र,राहुल कुमार,राकेश भाटी कालीचरण शर्मा, धर्मपाल भाटी,श्रीओम कसाना,रविन्द्र कुमार,विश्राम सिंह, नंदलाल, जयचंद, मुनेन्द्र कुमार,नरेंद्र शर्मा,अवदेश कुमार, श्यामवीर धिंगान, शैलेंद्र कुमार विश्वास गौतम सहित काफी कर्मचारी शामिल हुए ।।