गौतम बुद्ध नगर /नोएडा (अमन इंडिया । पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए देश की ख़ातिर अपनी जान क़ुर्बान कर देने वाले, गेलेंट्री अवार्ड सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा की याद में गत 23 वर्षों से मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन एवं नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कैप्टेन शशिकांत शर्मा के शहीदी दिवस 5 अक्टूबर को 23वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह एवं पूर्व ज़िलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एनपी सिंह के द्वारा नोएडा स्टेडियम पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित हुए ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शहीद की याद में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एवं आयोजन समिति के सदस्यों की प्रसंशा व शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा के माता-पिता को नमन करते हुए इस प्रतियोगिता को शीघ्र ही राज्य स्तर की बनाने में आर्थिक व प्रशासनिक स्तर पर पूरे सहयोग की बात कही। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामबदन सिंह ने कहा कि देश के शहीद की याद में क्रिकेट जैसे खेल का आयोजन अपने आप में बहुत बड़ी बात है वो भी निरन्तर गत 23 वर्षों से, ऐसे खेल आयोजन को शासन स्तर पर भी मान्यता दिलाने का प्रयास व सहयोग करायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व ज़िलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एनपी सिंह ने इस प्रतियोगिता से सदैव जुड़े रहकर अपना पूरा सहयोग देने की बात कही व प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को बॉल फैंकी जिसे ज़िलाधिकारी ने शानदार ड्राइव खेलकर आज के मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच ग्रास रूट क्रिकेट अकादमी व स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर ग्रास रूट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीस ओवर में 9 विकेट के नुक्शान पर 125 रन बनाए जिसमें राज ने 29 बॉल पर 25 रन एवं रितिक अरोड़ा ने 3 चौके के साथ 21 बॉल में 23 रन बनाये। स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से शानू ने 3 व रितिक ने दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी स्टार क्रिकेट टीम ने पूरे बीस ओवर खेलकर 125 रन बनाए जिससे आज का मैच टाई हो गया। स्टार के बल्लेबाज़ शानू सैनी ने 48 बॉल में 67 रन व सुमित अग्रवाल ने 29 बॉल खेलकर 25 रन का योगदान दिया। ग्रास रूट की ओर से सुमित बैनीवाल ने सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किये। मैच की समाप्ति पर शानू सैनी को यूके भारद्वाज एवं सुभाष शर्मा द्वारा मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। अम्पायरिंग में डीडीसीए के अंपायर सतेंद्र व रविंदर तथा स्कोरर अतुल रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीद कैप्टेन शशिकांत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैप्टेन शशिकांत के पिता फ़्ला० लेफ़्टी० जेपी शर्मा व माता सुदेश शर्मा, भाई डॉक्टर नरेश शर्मा, ड़ा० नरेश की पत्नी ड़ा० संगीता शर्मा के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता अमित खेमका, सुरेश शर्मा, महेंद्र अवाना, आर के शर्मा, सुधीश चौधरी, अधिवक्ता कमल निझावन, एम एल शर्मा, राकेश शर्मा, आज़ाद सिंह, मनीष शर्मा, अतुल गौड़, भूपेन्द्र शर्मा, शुभम भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, शिवा भारद्वाज, सुरेखा गौड़, संसृति भारद्वाज, सतेंद्र शर्मा, अमन भारद्वाज सहित नगर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
23 वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ