नोएडा (अमन इंडिया ) । ऋषिपाल मैमोरियल ट्रस्ट एक मात्र ऐसा ट्रस्ट है जो पिछले 28 वर्षों से खेल ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाये हुए हैं। ऋषिपाल आर्य का दुखद निधन एक सड़क दुघर्टना में 16 अक्टूबर 1994 में तब हो गया था जब वह मोरना गांव सेक्टर-35 से एक किसान पंचायत को सम्बोधित कर वापिस लौट रहे थे। तब से लेकर अब तक यह ट्रस्ट सड़क सुरक्षा सप्ताह, ब्लड डोनेशन, वृक्षा रोपण व भंडारा आदि सामाजिक गतिविधि चलाता आ रहा है।
ऋषिपाल आर्य के नाम पर जहां उनका दुखद सड़क हादसा हुआ था उस चौराहे का नाम ऋषिपाल चौक रखा गया है जो अब सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन के बराबर में अंडरपास वाला चौराहा है जहां पर प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे उनके चाहने वाले तथा मित्रगण उनको श्रद्धांजंलि सुमन अर्पित करते हैं उनके नाम से सेक्टर-15 में सड़क तथा क्रीडा स्थल का नामकरण किया गया है। भाई ऋषिपाल हम सबके दिलों में आज भी जीवित हैं उनके विचार हम सबको प्रेरणा देते रहते हैं।
ऋषिपाल आर्य की याद में उनकी पुण्य तिथि पर आगामी 16 अक्टूबर को होने जा रहे विशाल दंगल मे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नागर सांसद (राज्यसभा) व राष्ट्रीय सचिव भारतीय जनता पार्टी अध्यक्षता बृजभूषण शरण सिंह सांसद (लोकसभा), उद्घाटनकर्ता, मनीष कुमार, (आईएएस) जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, विशिष्ट अतिथि सतीश गौतम सांसद (लोकसभा), अशोक प्रधान, पूर्व मंत्री (पूर्व सांसद), पंकज सिंह विधायक नोएडा, एन. पी. सिंह आईएएस (सेनि), अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त (आई0पी0एस) गौतमबुद्ध नगर, मनोज गुप्ता, अध्यक्ष महानगर, भारतीय जनता पार्टी, नवाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री) उपस्थित रखेंगे।
दंगल में करीब 100 कुश्तियां कराई जायेगी जिसमें ऋषिपाल गोल्ड कप टाईटल कुश्ती के ईनाम प्रथम प्रथम विजेता, को 1,00,000/-रूपये, उप विजेता को 51,000/- रूपये तृतीय विजेता को 21,000/- व चतुर्थ विजेता को 11,000/- रूपये व तथा बाल पहलवानों के साथ महिला पहलवानों की कुश्ती भी होंगी एवं दूर-दराज से आये पहलवानों की कुश्तियां भी होंगी। इस दंगल में कुल लगभग 4,00,000/- के ईनाम दिये जायेंगे। इस दंगल में श्री जय प्रकाश पहलवान जी ‘‘हिन्द केसरी’’ तथा गुरू वीरपाल अखाडा जसराम जसौला व सुखवीर पहलवान सर्फाबाद, गुरू लीलू, गुरू संजय, राजकुमार बैसला रेलवे अखाड़ा, लाला पहलवान बद्री अखाड़ा, जगदीश काली रमन चंदीग्राम अखाड़ा आदि जाने-माने गुरू खलीफा उपस्थित होंगे जिनकी उपस्थिति दंगल की ऊंचाईयों को बढ़ाती है जिसमें आपका सहयोग इस शुभ कार्य के लिए मिलता रहा है और भविष्य में मिलता रहेगा ऐसा हमारी आशा है।