आयुष्मान भव: योजना* के अंतर्गत भाजपा नोएडा के पदाधिकारियों ने हेल्थ सेण्टरों पर पहुँचे

 


*आयुष्मान भव: योजना* के अंतर्गत भाजपा नोएडा के पदाधिकारियों ने हेल्थ सेण्टरों पर पहुँचे वहाँ पर सरकार की योजना के बारे में सभी को अवगत कराया। 

नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्राम भंगेल के सरकारी अस्पताल में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे । इसी तरह ग्राम झिजोड़ में श्रीमती विमला बाथम जी महिला आयोग अध्यक्ष, ग्राम छीजारसी में महामंत्री उमेश त्यागी, ग्राम नवादा में महामंत्री गणेश जाटव, इलाबांस में उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, ग्राम सुल्तानपुर में मंत्री चमन अवाना रहे। 

इस मौक़े पर मनोज गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भव योजना का मूल लक्ष्य देश के 6.45 लाख गांवों और 2.55 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का है, ताकि लोगों के बीच इस योजना को लेकर जागरूकता आए और वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ‘अंत्योदय’ संकल्पना के अनुकूल इस अभियान को तैयार किया गया है, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के हर एक व्यक्ति को मिल पाए। 

मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बताया कि आयुष्मान भव: योजना जागरूक अभियान  दो दिन चलाया जायेगा जिसके द्वारा सभी पार्टी के पदाधिकारी लोगो को इस योजना के बारे में जागरूक करेंगे और कार्ड भी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। आज के कार्यक्रम में जिला मंत्री चमन अवाना, बबलू यादव, गोपाल गोड़, मुक़्ता नंद प्रधान, मनोज उपधायाय, रोहित ठाकुर आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।